DOL Starter Control Wiring with On & Trip Indication

DOL Starter Control Wiring with On & Trip Indication

की जो वायरिंग यहाँ पर जन ने वाले है |

इसमें आन और ट्रिप इंडिकेशन का उपयोग किया गया है|

आगे और भी DOL Starter की वायरिंग के बारे में जानेगे,

हम यहाँ पर कह सकते है, की सबसे सरल कण्ट्रोल वायरिंग के बारे में यहाँ पर जानने वाले है |

Direct on Line Starter Control Wiring
Direct on Line Starter Control Wiring

आप में से बहुत लोग डायरेक्ट आन लाइन स्टार्टर की वायरिंग से परिचित होगे

लेकिन जरुरी नहीं की आप जो ड्राइंग जानते है,वही सर्किट सब लोग उपयोग करे| अलग अलग

इंजिनियर अपने लॉजिक से अपना अलग सर्किट बनता है लेकिन बेसिक कार्य, coil को कण्ट्रोल सप्लाई देना

और साथ ही साथ coil को holding करना होता है बाकि आप जैसा चाहो डिजाइनिंग कर सकते है|

बहुत से लोग इस स्टार्टर वायरिंग को जानते होगे

लेकिन मेरा उद्देश्य इस ब्लॉग के द्वारा आपको कण्ट्रोल ड्राइंग डिजाइनिंग सिखाना है|

DOL Starter Control Wiring with On & Trip Indication (DOL Starter की Control Wiring)

DOL Starter Control Wiring with On & Trip Indication

में कण्ट्रोल वायरिंग डिजाईन में बहुत महत्वपूर्ण भाग कण्ट्रोल सप्लाई भी होता है|

इसलिये कण्ट्रोल वोल्टेज जो की AC/DC हो सकता है

और उसकी वैल्यू की बात करे तो AC सप्लाई 110V,230V,415V जबकि DCसप्लाई 24V,110V,220V हो सकता है|

कण्ट्रोल सप्लाई आपके सेफ्टी और अनुप्रयोग के ऊपर भी निर्भर करते है

यह वही सप्लाई होता है जो डायरेक्ट coil को जाता है|

चलिये अब बात करते है कण्ट्रोल वायरिंग की तो कण्ट्रोल सप्लाई में फेज या प्लस वोल्टेज वाली केबल को

कण्ट्रोल MCB में कनेक्ट करते है जैसा की चित्र मे 101 फेरुल Number वाली वायर कनेक्ट है

और अगर आप सिंगल फेज सप्लाई प्रोटेक्शन चाहते है तो SPP ( जिसे SINGLE PHASE PREVENTOR ) कहते से कनेक्ट करते है|

उसके बाद फेज सप्लाई को ओवर लोड रिले के NC( normal close) पॉइंट जो की 95 – 96 होता है से जोड़ते है आगे सप्लाई स्टॉप पुश बटन और फील्ड से ऑपरेट करना चाहते है तो सीरीज में LCS ( Local Control Switch ) से जोड़ते है|

DOL स्टार्टर में Coil की Wiring

LCS Push Button से जो केबल निकलता है उसे Start Push Button से होते हुआ Contactor के coil से कनेक्ट करते है, Coil में दो पॉइंट होते है जिसमे A1 और A2 लिखा होता है के A1 से जोड़ते है|

Coil के दुसरे पॉइंट में कण्ट्रोल सप्लाई का दूसरा वायर कनेक्ट करते है

जैसा की चित्र में neutral को connect किया गया है|

अब आप जैसे ही स्टार पुश बटन प्रेस करेगे coil कण्ट्रोल सप्लाई से कनेक्ट हो जायेगा और contactor Energies याने आपका स्टार्टर on हो जायेगा

लेकिन जैसे ही आप पुश बटन को रिलीज़ करेगे contactor de- energies हो जायेगा

और हमारा स्टार्टर ऑफ हो जायेगा, इस समस्या का उपाय Contactor की होल्डिंग होती है अगर आप Contactor की Holding समझ गए

तो मन लीजिये आप डायरेक्ट ओं लाइन स्टार्टर की कण्ट्रोल वायरिंग आसानी से सेल्फ design कर सकते है |

Holding of Contactor ( Contactor की holding )

Contactor की Holding के लिए स्टार्ट पुश बटन के पैरेलल में एक वायर कनेक्ट करते है जो की Main Contactor की NO ( normal open) से सर्किट को पूरा करता है

क्यों की यह पुश बटन के पैरेलल है इसलिये स्टार पुश बटन को रिलीज़ करने पर coil को पॉवर सप्लाई इस holding वायर या कनेक्शन से मिलती है|

और स्टार्टर जब तक ऑफ न करे स्टॉप नहीं होता | यदि आप फील्ड से भी स्टार्टर को स्टार करना चाहते है|

तो इसके लिये आपको स्टार पुश बटन के पैरेलल में भी एक वायर

टर्मिनल ब्लाक में कनेक्ट करना पड़ेगा जिसका आप फील्ड से स्टार के लिए उसे कर सकते है |

DOL स्टार्टर की TRIP इंडिकेशन की WIRING

दोस्तों ट्रिप इंडिकेशन की वायरिंग के लिए पॉइंट आपको Over Load Relay में मिलेगा जो की 97 और 98 होता है

जो की नार्मल कंडीशन में NC होता है और ट्रिप होने पर NO बन जाता है, 97 में फेज या पॉजिटिव केबल को कनेक्ट करते है

और 98 से केबल निकल कर ट्रिप वाली लैंप जो की अम्बर कलर या येलो कलर लैंप से कनेक्ट कर देते है|

DOL स्टार्टर की ON इंडिकेशन की WIRING

ON इंडिकेशन की वायरिंग बहुत सिंपल है इसके लिए आप Over Load रिले से पहले वाली कण्ट्रोल सप्लाई को Main Contactor के NO से कनेक्ट क

र On इंडिकेशन लैंप जो की रेड कलर का लेते है कनेक्ट कर दीजिये और

लैंप के दुसरे पॉइंट को सप्लाई के neutral या नेगेटिव सप्लाई से कनेक्ट कर दे इस प्रकार आपका कण्ट्रोल वायरिंग ON और TRIP इंडिकेशन के साथ कम्पलीट हो जायेग|

Power वायरिंग के लिए आप मेरे अन्य लेख भी पढ़ सकते है|

मै उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह वायरिंग जरुर पसंद आया होगा |

और इससे सम्बंधित कुछ सुझाव है तो आपका बहुत बहुत स्वागत है|

 1,095 total views,  2 views today

Leave a Reply

Close Menu
error: Content is protected !!